गूगल ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर 'गूगल नेस्ट मिनी' को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4499 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 2017 में लॉन्च हुए गूगल होम मिनी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। लुक्स के मामले में यह हूबहू होम मिनी जैसा दिखता है, लेकिन एक जैसी डिजाइन के बावजूद कंपनी का दावा है कि नेस्ट मिनी में पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी।
इससे घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस और डिस्प्ले भी कंट्रोल कर सकेंगे
- गूगल नेस्ट मिनी की कीमत 4499 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- फिलहाल भारत में इसके चाक और चारकोल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में यह कोलर और लाइट ब्लू कलर में भी उपलब्ध है।
- कंपनी के मुताबिक, नेस्ट मिनी ओरिजनल गूगल होम मिनी की तुलना में दो गुना स्ट्रांग बेस प्रोड्यूस करता है। कंपनी ने कहना है कि इसमें कस्टम ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है।
- इसमें नया इंटरकॉम फीचर भी मिलेगा, जिसके जरिए यूजर कॉलिंग के साथ-साथ अन्य स्मार्ट डिवाइस जैसे स्पीकर और डिस्प्ले भी कंट्रोल कर सकेंगे।
- ऑडियो कंटेंट सुनते समय यदी यूजर डिवाइस के पास अपना हाथ ले जाता है तो स्पीकर में मौजूद लाइट ऑटोमैटिक ऑन हो जाएंगी, जिससे इसकी आवाज कंट्रोल कम-ज्यादा की जा सकेगी।
- अमेजन ईको डॉट के तरह यह भी अग्रेंजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में काम करेगा। कंपनी का कहना है कि अब इसे इस्तेमाल करना और आसान हो जाएगा।