इलुगा रे 810 स्मार्टफोन लॉन्च, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ LED फ्लैश भी मिलेगा

पैनासोनिक ने इलुगा सीरीज का नया स्मार्टफोन रे 810 (Eluga Ray 810) लॉन्च कर दिया है। ये मिड प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है। फोन में 16 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए LED फ्लैश भी मिलेगा। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर मिलेगा।


इलुगा रे 810 फोन की कीमत


पैनासोनिक ने इस स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपए है। फोन को स्टेरी ब्लैक और टर्क्वाइज ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। ये ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लुसिव मिलेगा।


पैनासोनिक इलुगा रे 810 के स्पेसिफिकेशन









































स्क्रीन साइज6.19-इंच IPS
रेजोल्यूशनHD+ (720 x 1500 पिक्सल)
प्रोसेसरऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22
रैम4GB
स्टोरेज64GB, माइक्रो SD 128GB
रियर कैमरा16+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
बैटरी4000mAh
कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 5.0