स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी लेनेवो अब तेजी से स्मार्ट होम प्रोडक्ट की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में 8,999 रुपए कीमत की स्मार्ट डिस्प्ले 7 लॉन्च की। इसके साथ ही लेनेवो ने अपना स्मार्ट बल्ब और कैमरा भी बाजार में पेश किया। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमत जारी नहीं की है। इन तीनों प्रोडक्ट में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस होंगे यानी इनमें स्मार्ट होम कनेक्टिविटी समेत रिमोट फंक्शनालिटी मिलेगी। इन सभी प्रोडक्ट को लेनेवो डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा और देशभर में स्थित लेनेवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

कैमरा और बल्ब भी आवाज से कंट्रोल होते हैं
नई सीरीज में पहला प्रोडक्ट लेनेवो स्मार्ट डिस्प्ले 7 है। यह कंपनी की स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले रेंज का ही हिस्सा है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। हालांकि बाजार में पहले से ही 5,999 रुपए कीमत का स्मार्ट क्लॉक और 14,999 रुपए कीमत की स्मार्ट डिस्प्ले पहले से ही बाजार में अवेलेबल है।
लेनेवो स्मार्ट डिस्प्ले 7 में 7 इंच की स्क्रीन है। इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑलवेज ऑन रहने वाला माइक्रोफोन है। यूजर इसे वॉयस कमांड देकर कंट्रोल कर सकते हैं। डिस्प्ले पर जरूरी जानकारियां दिखाई देगी, जिसमें म्यूजिक एलबम आर्ट, नेविगेशन और मैप, मौसम, समाचार जैसी चीजें शामिल है।
लेनेवो के दो अन्य स्मार्ट प्रोडक्ट स्मार्ट बल्ब और कैमरा में भी गूगल असिस्टेंट फीचर की सुविधा मिलती है। यूजर इसी गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा के जरिए आवाज से ब्राइटनेस एडजस्टमेंट, कलर और टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्ट कैमरे में वाइड व्यू और टू-वे कम्युनिकेशन की सुविधा मिलती है।