टोरेटो ने ब्लूटूथ स्पीकर वाले 3 वॉल चार्जर किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 1299 रुपए

टोरेटो ने भारतीय बाजार में रीमिक्स सीरीज का वॉल चार्जर्स लॉन्च किए हैं। इसमें रिमिक्स, रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ शामिल हैं। इनकी कीमत 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1999 रुपए है। सभी चार्जर में बिल्ट-इन ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आते हैं। इन्हें भारत के लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ रिटल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।




टोरेटो रिमिक्स चार्जर्स के स्पेसिफिकेशन


 

 



 


टोरेटो रिमिक्स चार्जर में वॉल चार्जर और ब्लूटूथ स्पीकर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। तीनों चार्जर में 2.4 फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट दिया है। साथ ही, इनमें 3 वॉट का स्पीकर दिया है।





 


इस चार्जर को दूसरे रीमिक्स चार्जर के साथ ट्रू वायरलेस कनेक्शन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यानी TWS फॉर्मेट को सपोर्ट करने वाले स्पीकर्स को इससे कनेक्ट किया जा सकता है।





 


चार्जर के अंदर 400mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है। यानी इस चार्जर से आप कहीं भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ में दो USB पोर्ट दिए हैं।





 


रिमिक्स चार्जर में लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया है। इसकी रेंज 10 मीटर तक है। चार्जर को मल्टी सर्किट प्रोटेक्शन और सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के साथ आता है।